/ / जम्मू जिले में 3 लाख 20 हजार घरों में किया गया कोरोना सर्वे

जम्मू जिले में 3 लाख 20 हजार घरों में किया गया कोरोना सर्वे

जम्मु ज़िले में बढ़ते कोरोना संकट को क़ाबू करने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है, जम्मु संभाग के मंडलायुक्त डॉ. राघव लंगर के दिशानिर्देशों पर कोरोना संक्रमित मरीजों की खोज खबर अभियान के तहत सरकारी अधिकारीयों ने जम्मू जिले में 3 लाख 20 हज़ार घरों का दौरा किया है कुल मिलाकर जम्मू संभाग में 11 लाख परिवारों तक सरकारी टीमें पहुंची।

अधिकारीयों से मिलीं जानकारी के मुताबिक़ कठुआ जिले में 1 लाख 39 हजार परिवारों तक सरकारी टीमें पहुंची। किश्तवाड़ में 50,841, पुंछ में 95,245, सांबा में 65,344, उधमपुर में 1,10,369, डोडा में 90,539 घरों में सरकारी अधिकारीयों की टीम पहुंची। इस सर्वेक्षण के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों की खोज खबर ली गई और संक्रमण जैसे लक्षण वाले मरीजों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके कोरोना टेस्ट कराए गए।

वहीं सोमवार को मंडलायुक्त राघव लंगर ने 500 बेड वाले डीआरडीओ के कोरोना अस्पताल का दौरा कर जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों को कोविड देखभाल केंद्र में रखने की उत्तम व्यवस्था भी की गई। सरकारी टीम में बूथ स्तर के अधिकारियों के अलावा स्थानीय पटवारी, बीट कांस्टेबल, एएनएम और आशा वर्कर भी शामिल रहे।
वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को एक वीडियो संदेश के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के लोगों को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार के प्रयासों को पूरा करने के लिए विभिन्न हितधारकों से सक्रिय भागीदारी की मांग की।

अपने संदेश में, उपराज्यपाल ने निर्वाचित पीआरआई प्रतिनिधियों, शिक्षकों, आशा, आंगनवाड़ी व एएनएम कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवी संगठनों से ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड निवारक उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए प्रत्येक पंचायत में एक ऑक्सीजन युक्त बिस्तर सहित 5 बिस्तरों वाला कोविड केंद्र स्थापित करने की पहल की है।

यह भी पढ़ें:

पिछले एक दिन में रेकोर्ड मौतें दर्ज, अब तक 3 लाख से ज़्यादा लोगों की जान ले चुका है कोरोना