/ / जानिए, किन लोगों के लिए हानिकारक है तरबूज

जानिए, किन लोगों के लिए हानिकारक है तरबूज

तरबूज गर्मियों के मौसम में सर्वाधिक बिकने वाला फल है। तरबूज में पानी की मात्रा की अधिकता के कारण लोग इस फल को खूब पसंद करते हैं। इसी खूबी के कारण अब तरबूज को लोग तकरीबन हर मौसम में खाने लगे हैं। लेकिन आज हम आपको यहाँ बता रहे हैं कि किन बींमारियों से ग्रस्त लोगों को इसका सेवन गलती से भी नहीं करना चाहिए। तो आईये जानते है उन बींमारियों के बारे में।

डायबिटीज के मरीज

तरबूज में भारी मात्रा में नेचुरल शुगर होता है जिस कारण अगर शुगर के मरीज तरबूज का ज्यादा सेवन करेंगे तो उनके ब्लड में शुगर की मात्रा एकदम से बढ़ जाएगी।

अस्थमा के रोगी

तरबूज में अमीना एसिड होता है। अगर अस्थमा रोगी ज्यादा तरबूज का सेवन करेगा तो उसको अस्थमा अटैक आने का खतरा बढ़ सकता है।

हॉर्ट की बींमारियों से ग्रस्त लोग

दिल की बींमारियों से घिरे मरीजों को तरबूज का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि तरबूज में भारी मात्रा में पोटेशियम होता जो हॉर्ट की प्रॉब्लम से घिरे लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

ये 9 आदतें सुधार लीजिये वरना फेल हो सकती है किडनी!

एलोवेरा का पौधा औषधी से भरपूर, अपनाएं ये टिप्स, बीमारी कहेगी बॉय-बॉय