पश्चिमी देशों ने बेलारूस के एक विपक्षी पत्रकार को गिरफ्तार करने के लिए अपने क्षेत्र में उड़ान भरने वाले एक विमान को मोड़ने के लिए बेलारूस की निंदा की है। बेलारूस ने लिथुआनिया के लिए बाध्य विमान को जमीन पर उतारने के लिए एक लड़ाकू जेट को उतारा, दावा किया जा रहा है कि बम की धमकी भी दी गयी।
यात्रियों के उतरने पर पुलिस आई और रोमन प्रोतासेविच को ले गई। 26 वर्षीय रेयानेयर विमान में सवार था, जो ग्रीक राजधानी एथेंस से उड़ान भर रहा था। विमान को विलनियस में उतरना था, लेकिन अभी भी बेलारूसी हवाई क्षेत्र में था, जब इसे अपनी राजधानी मिन्स्क की तरफ मोड़ने के लिए कहा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अत्यधिक डराने वाला बताया है। उस शख्स ने साथी यात्रियों से कहा था कि उसे मौत की सजा का सामना करना पड़ेगा – बेलारूस एकमात्र यूरोपीय देश है जो अभी भी कैदियों को मारता है।
बेलारूस में राज्य मीडिया ने कहा कि राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने व्यक्तिगत रूप से इस कदम का आदेश दिया था। विमान अपने निर्धारित आगमन के छह घंटे से अधिक समय बाद विनियस में उतरा गया।
यह भी पढ़ें:
डॉ हर्षवर्धन की चिट्ठी के बाद बाबा रामदेव ने वापस लिया बयान
थोक में फैबिफ्लू दवा खरीदकर बांटकर बुरे फंसे गौतम गंभीर, कोर्ट ने कहा-यह तरीका गलत