चमकी बुखार (जापानी इंसेफेलाइटिस) के लक्षण: तेज बुखार आना, चमकी अथवा पूरे शरीर या किसी खास अंग में ऐंठन होना, दांत पर दांत लगना, बच्चे का सुस्ता होना, बेहोश होना।
चमकी बुखार होने पर क्या करें –
अगर आपके बच्चे में चमकी बीमारी के लक्षण दिखें तो सबसे पहले बच्चे को धूप में जाने से बचाएं।
बच्चा तेज धूप के संपर्क में न आने पाए।
बच्चों को दिन में दो बार स्नान कराएं।
गर्मी के दिनों में बच्चों को ओआरएस अथवा नींबू-पानी-चीनी का घोल पिलाएं।
बच्चों को भरपेट खाना खिलाकर ही सुलाएं।
बच्चे को खाली पेट लीची न खिलायें।
चमकी बुखार के ये लक्षण दिखते ही अपने नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डॉक्टर को दिखाएं।
यह भी पढ़ें:
अपनाएं यह घरेलू उपचार अगर आप भी हैं निमोनिया या सांस लेने में तकलीफ से परेशान