नाराजगी: …तो मृत्यु प्रमाण पत्र पर भी लगवा लो अपनी तस्वीर, एनडीए पर मांझी का निशाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कुमार संभव
Updated Mon, 24 May 2021 10:20 AM IST

सार

हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने वैक्सीन के प्रमाण पत्र पर फोटो को लेकर एनडीए को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कड़ी टिप्पणी भी की।

जीतन राम मांझी
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

बिहार में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में टीकाकरण के प्रमाण पत्र पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर सहयोगी दल लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं। हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने वैक्सीन के प्रमाण पत्र पर फोटो को लेकर एनडीए को आड़े हाथों लिया। उन्होंने तीखी टिप्पणी भी की।

विज्ञापन

क्या कहा जीतन राम मांझी ने?

जीतन राम मांझी ने इस मामले में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर यदि तस्वीर लगाने का इतना ही शौक है तो कोरोना से हो रही मृत्यु के डेथ सर्टिफिकेट पर भी तस्वीर लगाई जाए। यही न्याय संगत होगा।’ 

 

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *