/ / थोक में फैबिफ्लू दवा खरीदकर बांटकर बुरे फंसे गौतम गंभीर, कोर्ट ने कहा-यह तरीका गलत

थोक में फैबिफ्लू दवा खरीदकर बांटकर बुरे फंसे गौतम गंभीर, कोर्ट ने कहा-यह तरीका गलत

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। दरअसल, उन पर गलत तरीके से थोक में फैबिफ्लू दवा खरीदकर बांटने का आरोप हैं। पूरे मामले में सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को निर्देश दिया कि वह भाजपा सांसद द्वारा फैबिफ्लू दवा के वितरण की जांच करें। गौरतलब है कि फैबिफ्लू दवा का इस्तेमाल भारी मात्रा में कोविड के इलाज में किया जा रहा है।

महामारी के दौरान कथित रूप से दवाओं की जमाखोरी के लिए गंभीर और दो अन्य के खिलाफ एक याचिका कोर्ट में दायर की गई थी। जिस पर अदालत ने कहा हैं कि ‘ भले ही गौतम गंभीर का इरादा सही हो, लेकिन उन्होंने थोक में दवाएं खरीदकर गलत किया है। यह जिम्मेदाराना रवैया नहीं कहा जा सकता है।

कोर्ट ने कहा क्या यह तरीका सही है। क्या इसे एक जिम्मेदाराना रवैया कहा जा सकता है ? अदालत ने कहा गंभीर एक राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं, उनके इरादे अच्छे हो सकते थे लेकिन जिस तरह से किया, वह सही नहीं था। गंभीर ने अपने फाउंडेशन के जरिए डॉक्टर गर्ग के पर्चे पर फैबीफ्लू की 2628 स्ट्रिप्स खरीदी थीं।