जान्हवी कपूर , राजकुमार राव और वरुण शर्मा की फिल्म ‘रूही’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म को भले ही अच्छा रिस्पांस नहीं मिला लेकिन फिल्म के गाने सुपर हिट साबित हुए। फिल्म का गाना ‘नदियों पार’ को लोगों ने खूब पसंद किया था और जान्हवी की डांसिंग स्किल्स की जम कर तारीफ हुई थी। गाने ने यू ट्यूब पर 200 मिलियन व्यूज पूरे कर लिए है।
सोनी म्यूजिक इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पेज पर यह न्यूज़ शेयर की और लिखा, “200 मिलियन लोग थिरकते हुए #नदियों पार पहुंच गए है अपने घरो में सेफ रहते हुए।हम इस प्यार के लिए आपके आभारी है। “
यह गाना शामूर के सुपर हिट गाने ‘लेट द मुसिक प्ले’ का रेक्रिएटेड वर्शन है और गाने में जान्हवी कपूर ने अपनी डांसिंग स्किल्स को बखूबी दिखाया है। गाना रिलीज़ होते ही सुपरहिट हो गया था और अब गाने को इतना प्यार मिल गया है की उसने यू ट्यूब पर 200 मिलियन व्यूज पूरे कर लिए है।
गाना फिल्म ‘रूही’ का है जो एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है जिसे हार्दिक मेहता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को दिनेश विजन ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोडूस किया है। फिल्म की कहानी एक ऐसे भूत की है जो दुल्हन को उनके हनीमून से उठा लेती है। फिल्म में राजकुमार राव , जान्हवी कपूर और वरुण शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आये।
वर्कफ़्रंट पर, जान्हवी की अगली फिल्म ‘दोस्ताना 2 ‘ थी लेकिन अभी इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा हुई जब धर्मा प्रोडक्शंस ने फिल्म की कास्ट को बदलने की बात की। फिल्म की काफी शूटिंग होने के बाद कार्तिक आर्यन को फिल्म से निकाल दिया गया।
इसके बाद वह ‘गुड लक जेरी’ में नजर आएँगी जो एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म है जिसे सिद्धार्थ सेनगुप्ता डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म में उनके साथ दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ट, नीरज सूद और सुशांत सिंह नजर आएंगे। यह फिल्म तमिल फिल्म कोलमावु कोकिला का हिंदी रीमेक है।
यह भी पढ़ें:
ऐश्वर्या राय बच्चन ने शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया अपनी माँ का 70वां जन्मदिन