बंता: ऐसा क्या उपाय है जिससे किसी को भी सुबह-सुबह जगाया जा सके?
संता:
जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो…
उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
” तेरा बाप तेरा मोबाइल चेक कर रहा है”
कूद के भागेगा ससुरा!!
😀 😛
संता (अपने दोस्त बंता से): मेरी पत्नी का स्वभाव बहुत ही खर्चीला है यार, मैं बहुत तंग आ गया हूं।
2-3 दिन होते नहीं कि मांगने लग जाएगी, लाओ 1,000, लाओ 2,000…
बंता: आए दिन इतने सारे रुपये का वह करती क्या हैं ?
संता: क्या पता? मैंने कभी दिए ही नहीं
😀 😛