/ / मजेदार जोक्स : मे भी निर्मल बाबा के पास जा रहा हू

मजेदार जोक्स : मे भी निर्मल बाबा के पास जा रहा हू

संता: आज खाना क्यों नहीं बनाया ?

संता की पत्नी: गिर गई थी और लग गयी ?

संता: कहाँ गिर गई थी और क्या लग गयी थी?

संता की पत्नी: तकिये पर गिर गयी थी और आँख लग गयी थी।

😀 😛

संता की पत्नी – मैं घर छोड़ कर जा रही हू !

संता – मे भी निर्मल बाबा के पास जा रहा हू !

संता की पत्नी – मुझे माँगने के लिए ?

संता – नही! बाबा को बताने के लिए की कृपा आनी शुरू हो गयी है..

😀 😛

मजेदार जोक्स : इतने साल हो गये शादी को तुमने आज तक मुझे कुछ नही दिया