प्रेगनेंसी से पहले आपको अपने शारीरिक व मानसिक दोनों अवस्थाओं का ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए जरुरी है कि आप अपने खानपान में विशेष ध्यान दें और खानपान संबंधी सभी बुरी आदतों को छोड़ दें। स्वस्थ गर्भधारण के लिए आ पको खाने में कुछ खास चीज़ों को शामिल करना चाहिए जो एक स्वस्थ गर्भधारण के लिए सहायक है।
आपको डाइट में ताजे फल जैसे सेव,संतरे मौसम्मी, केले जैसे फल शामिल करने चाहिए। सुबह के नास्ते में हो सके तो ताजे फलों का जूस पियें। ऐसे फल खाएं जिनमे फाइबर की मात्रा अधिक हो। स्टोर किये हुए खाने से बचे। एक पूरे दिन में फलों को तीन बार खाएं।
ये गर्भवती महिला के लिए एक बहुत ही अच्छा फ़ूड माना जाता है। आप बीन्स को नास्ते के रूप में ले सकती हैं। आप इसमें अंकुरित चने, मटर, मूंगफली आदि को शामिल कर सकते हैं। ये पदार्थ आपको पर्याप्त रूप से पोषण प्रदान करते हैं। ये पदार्थ आपके गर्भधारण की संभावनाएं भी बढ़ा देते है। इनसे आपको अच्छी मात्रा में प्रोटीन की प्राप्ति भी हो जाती है।
अपने भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियां जरूर शामिल करें। पालक जैसी रेशेदार सब्जियां पाचन तंत्र को मजबूत बनाती हैं और इनमे मौजूद फोलिक एसिड, आयरन व एंटी-ऑक्सीडेंट आपको शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं। स्वस्थ गर्भधारण के लिए आपको अपने भोजन में पालक अवश्य शामिल करना चाहिए ।
यह भी पढ़ें: