वैसे तो हमारी सेहत के लिए मूंग दाल बेहद गुणकारी होती हैं, अगर हम इसका यूज स्किन के लिए लें तो स्किन पर निखार आएगा।
मूंग की डाल सिर्फ खाने में ही गुणकारी नहीं होती है, ये चेहरे के लिए भी बेहद लाभकारी होती है इसको स्क्रब के रूप में भी चेहरे पर यूज कर सकते हैं जिससे चेहरे पर निखार आता है। चलिए जानते हैं मूंग की दाल के स्किन को कैसे लाभ मिलेंगे।
कीजिए दाल और बेसन यूज: अगर आप मूंग की दाल के साथ बेसन यूज करेंगे तो स्किन को कई लाभ मिलेंगे। बेसन हमारी स्किन की गन्दगी को साफ़ करता है और अगर इसे दाल के साथ मिलाकर लगाएं तो चेहरे पर काफी चमक आती है।
लीजिए आलू और दाल इस्तेमाल: अगर आप उबली हुई दाल में आलू को मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर के इसे चेहरे पर लगाएंगे, तो इससे चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा मिलता हैं।
कीजिए दाल और दूध यूज: अगर आप उबली हुई दाल में थोडा सा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर के अपनी स्किन पर लगाएंगे तो इससे स्किन में काफी ग्लो आता है और स्किन काफी मुलायम बनती है।
यह भी पढ़ें: