अगर आपके बाल रूखे और ड्राई है। तो आप अपने बालों में अदरक का रस लगाना चाहिए। क्योंकि अदरक में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। जो बालों को ड्राई और रूखे होने से बचाते हैं।
क्या आप डैंड्रफ की परेशानी से पीछा छुडाना चाहते है तो अपने बालों में अदरक के रस का यूज कीजिए। सिर में अदरक के रस से बालों में पंद्रह मिनट तक मालिश कीजिए। ऐसा करनें से डैंड्रफ से राहत मिलती हैं।
अगर आपको बाल टूटने की शिकायत है तो आप अदरक की गांठ को बालों में रगडना चाहिए। जिससे ना केवल बाल झडऩा बंद होगा। लेकिन अदरक को बालों में घिसने के बाद बालों पर शैम्पू अवश्य कीजिए।
यह भी पढ़ें:-