एक बार पप्पू और संता एक फ़क़ीर से मिले
उन्होंने फकीर से पूछा
की देश में इतनी गर्मी क्यों पड रही,
फ़क़ीर का जवाब सुन कर सब सन्न रह गए…
फ़क़ीर का जवाब था….
आदमी ही आदमी से जलने लगा हे..
गर्मी तो बढेगी ही ना..
😀 😛
एक दिन पप्पू को अचानक ही उसका पुराना दोस्त गप्पू मिल गया.
गप्पू – और सुनाओ
पप्पू – मैं और मेरी गर्लफ्रेंड दोनों शादी कर रहे हैं
गप्पू – वाह कब ?
पप्पू – 25 जुलाई को उसकी है 10 अगस्त को मेरी
😆😝😜😂😂😝😜😂😝😜😂
मजेदार जोक्स : इतने साल हो गये शादी को तुमने आज तक मुझे कुछ नही दिया