/ / गर्भावस्था के दौरान अवश्य करें तुलसी के पत्तों का सेवन, होते हैं गजब के लाभ

गर्भावस्था के दौरान अवश्य करें तुलसी के पत्तों का सेवन, होते हैं गजब के लाभ

तुलसी अधिकतर घरों में पाई जाती है। जहां कुछ लोग इसकी पूजा करते हैं तो कुछ लोग इसकी मदद से कई बीमारियों से राहत पाते हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए भी इसका सेवन बेहद लाभकारी माना गया है।

प्रैग्नेंसी में लेकिन अगर तुलसी की पत्तियों का सेवन किया जाए तो इससे महिला को किसी भी बीमारी से लड़ने की ताकत मिलती है। इसके एंटी-बैक्‍टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण होने के कारण यह प्रैग्नेंसी में होने वाले इंफैक्शन के खतरे को कम करता है।

गर्भस्थ शिशु के बेहतर विकास के लिए भी महिला को तुलसी का सेवन करना चाहिए। इसमें मौजूद मैग्‍नीशियम शिशु की हड्डियों का विकास करने में मदद करता है।

इसमें मौजूद मैगनीज प्रैग्नेंसी में होने वाले मूड स्विंग को भी कम करता है। गर्भावस्था में महिला को कई तरह के तनाव हो सकते है। यह तनाव बच्चे के विकास पर विपरीत प्रभाव डालता है। ऐसे में तुलसी के पत्तों का सेवन करें क्योंकि इससे आपका दिमाग को शांत रहेगा और तनाव कम होगा।

यह भी पढ़ें:

अपनाये ये आसान उपाय अपने लीवर को फिट रखने के लिए

इन 7 चीज़ों से करें अपना वजन कम बिना एक्सरसाइज के