अनचाहे गर्भ को रोकने के लिये सामान्यतः महिलाएं गर्भ निरोधक गोलियां लेती हैं। लेकिन इन गोलियों के भी कई सारे नुकसान होते हैं जो लोगों को पता नहीं। हो सकता है कि जो गोलियां अभी आपको लाभ दे रही हैं..वो आगे जाकर आपके लिए बहुत भारी आफत बन जाएं। जानिए इनके नुकसान।
अगर इसे खाने के बाद उल्टी महसूस हो तो, इसे खाना खाते समय या सोने से पहले लें। इसे कई दिनों तक एक ही समय पर लें, जिससे साइड इफेक्ट बहुत कम हो जाए।
दवा लेने के दो या तीन महीने के अंदर महिलाओं को पीरियड में असामान्य ब्लीडिंग से जूझना पड़ता है। ऐसे में डॉक्टर से तुंरत मिलें और बखूबी बात करें।
गोलियां लेने के बाद शरीर का वजन बढ़ने लगता है, यह वॉटर रिटेंशन की वजह से होता है जो कि बाद में चला जाता है।
इस दौरान योनि में खुजली, जलन तथा यीस्ट इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है। ये समस्या और गंभीर हो सकती है अगर डॉयबटीज की शिकायत हो या फिर बहुत ज्यादा मीठा या शराब का सेवन करती हैं।
वे महिलाएं जो शुरु से ही चश्मा लगाती है, उन्हें गर्भ निरोधक गोली खाने पर आंखों की रोशनी में फर्क देखने को मिल सकता है। हार्मोन की वजह से आंखों की पुतलियों में सूजन आ जाती है, जिसकी वजह से यह परेशानी होती है।