वैक्सीनेशन को तेज करने की कवायद:केंद्र सरकार अगले तीन दिन में राज्यों को भेजेगी 2.67 लाख डोज; राज्यों के पास अब भी 1.60 करोड़ डोज

  • Hindi News
  • National
  • Narendra Modi | Government Will Send 2.67 Lakh Coronavirus (Covid 19) Vaccine To States In Next Three Days

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
केंद्र सरकार के मुताबिक, राज्यों को अब तक कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की 21 करोड़ फ्री डोज मुहैया कराई गई हैं। इनमें से राज्यों ने 19.4 करोड़ से अधिक डोज का इस्तेमाल किया है। - Dainik Bhaskar

केंद्र सरकार के मुताबिक, राज्यों को अब तक कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की 21 करोड़ फ्री डोज मुहैया कराई गई हैं। इनमें से राज्यों ने 19.4 करोड़ से अधिक डोज का इस्तेमाल किया है।

देश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के लिए केंद्र सरकार अगले 3 दिनों में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को फ्री कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने जा रही है। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम की रफ्तार बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार राज्यों को अगले तीन दिन में 2.67 लाख टीके भेजेगी।

केंद्र सरकार के मुताबिक, राज्यों को अब तक कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की 21 करोड़ फ्री डोज मुहैया कराई गई हैं। इनमें से राज्यों ने 19.4 करोड़ से अधिक डोज का इस्तेमाल किया है। फिलहाल राज्यों के पास 1.60 करोड़ डोज मौजूद हैं।

राज्य को फ्री वैक्सीन दे रहा केंद्र
केंद्र सरकार ने राज्यों को यह सुविधा भी दी है कि वे वैक्सीन निर्माता कंपनी से सीधे वैक्सीन खरीद सकें। इसके अलावा हर महीने केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (CDL) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी निर्माता के टीकों की 50% डोज भारत सरकार खरीदेगी। इन खुराकों को केंद्र फ्री में राज्य सरकारों को मुहैया कराएगा।

महाराष्ट्र-यूपी को सबसे ज्यादा वैक्सीन
देश में अब तक 21 करोड़ वैक्सीन की खुराकें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को केंद्र सरकार मुहैया करा चुकी है। राज्यों में महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा 2.1 करोड़ से ज्यादा, उत्तर प्रदेश को 1.74 करोड़+, राजस्थान को 1.60 करोड़+, गुजरात को 1.62 करोड़+, पश्चिम बंगाल 1.34 करोड़+, कर्नाटक को 1.18 करोड़+ और मध्य प्रदेश को 1.07 करोड़+ से ज्यादा डोज फ्री में उपलब्ण कराई गईं हैं।

खबरें और भी हैं…

Source | दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *