टिकटॉक जैसे पॉपुलर ऐप को क्रिएट करने वाले बाइटडांस के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) झांग यिमिंग अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. उन्होंने गुरुवार को खुद कहा कि वो अपने पद को इसलिए छोड़ रहे हैं कंपनी को चलाने के लिए उनमें मैनेजेरियल स्किल की कमी है।
यिमिंग ने कहा कि वह साल के अंत तक लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजी पर फोकस करते हुए एक नई भूमिका में सामने आएंगे। यिमिंग का स्थान कंपनी के दूसरे सह-संस्थापक लियांग रूबो लेंगे। रूबो फिलहाल बाइटडांस के एचआर विभाग के हेड हैं।
बता दें कि बीजिंग ने चीन के तेजी से बढ़ रहे टेक सेक्टर पर पिछले महीने नियमों को और सख्त कर दिया है और साथ ही इस पर फाइन लगाने का भी काम किया है. इसमें बाइट डांस का भी नाम शामिल है. बाइटडांस सहित अन्य टेक कंपनियों पर मोनोपॉली नियमों के कथित तौर पर उल्लंघन को लेकर जुर्माना लगाया था। साथ ही इन कंपनियों के मालिकों को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को लेकर कड़ी चेतावनी दी थी।
यह भी बताते चले कि अप्रैल में झांग यिमिंग का नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में जुड़ गया था, जब बाइटडांस की अच्छी तरक्की के बूते वह 60 अरब डॉलर के मालिक बन गए थे। यह मुकाम हासिल करने के बाद यिमिंग टेंसेंट होल्डिंग लिमिटेड के पोनो मा, नोंग्फू के मालिक जोंग शैनशैन और अमेरिका में वॉल्टन कोच परिवार के बराबर पहुंच गए हैं।
सिनेप्टिक वैंचर्स से जुड़े मा रुई का कहना है यिमिंग दीर्घकालिक सोच के लिए जाने जाते हैं और वे छोटे झटकों से कभी नहीं घबराते। कुछ जानकारों के मुताबिक बाइटडांस का बाजार मूल्य जल्द ही 400 अरब डॉलर के पार हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
बैंकों ने सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम की अंतिम तारीख 30 जून तक बढ़ाई