/ / बैंकों ने सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम की अंतिम तारीख 30 जून तक बढ़ाई

बैंकों ने सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम की अंतिम तारीख 30 जून तक बढ़ाई

कोरोना वायरस महामारी के पहले लॉक डाउन मै बुजुर्गों के वित्तीय हितों की रक्षा के लिए कई बैंकों ने मई, 2020 में सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी स्कीम (Senior citizens special FD scheme) आरंभ की थी । इस स्कीम की अंतिम तारीख डेट 31 दिसंबर, 2020 थी जिसे पहले 31 मार्च, 2021 तक और अब फिर से 30 जून’ 21 तक बढ़ा दिया गया है ।

इस करोना काल में देश के लगभग सभी बड़े बैंक सीनियर सिटीजन्स के लिए सीनियर सिटीजन्स स्पेशल एफडी स्कीम (Senior citizens special FD scheme) चला रहे हैं । सीनियर सिटीजन्स को पहले से ही रेगुलर FD से 50 बेसिस प्वाइंट अधिक इटरेस्ट मिलता है, लेकिन स्पेशल FD स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को आम FD से 1% तक अधिक अधिक ब्याज मिलता है। आइए जानते है देश के सबसे बड़े बैंक जैसे के HDFC, ICICI, SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) इस स्कीम में सीनियर सिटीजन्स को कितना इंटरेस्ट दे रहे हैं ।

HDFC बैंक 75 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज दे रहा है ।

सीनियर सिटीजंस को HDFC बैंक अपने HDFC Senior Citizen Care FD स्कीम के तहत FD पर 25 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त इंटरेस्ट दे रहा है । इस योजना के तहत FD कराते हैं तो उन्हें 6.25% इंटरेस्ट मिल रहा है ।

ICICI बैंक बुजुर्गों को दे 80 बेसिस पॉइंट ज्यादा ब्याज दे रहा है ।

ICICI बैंक बुजुर्गों के लिए ICICI Bank Golden Years स्कीम चलाती है। इसके तहत FD कराने वाले बुजुर्गों को आम ग्राहकों से 80 बेसिस प्वाइंट अधिक Interest मिलता है । इस योजना के तहत FD कराने पर सीनियर सिटीजंस को 6.30% ब्याज मिल रहा है

SBI का इंटरेस्ट रेट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सीनियर सिटीजन्स के लिए स्पेशल एफडी स्कीम SBI Wecare के नाम से चला रहा है। SBI सीनियर सिटीजन्स की इस स्कीम के तहत 75 बेसिस प्वाइंट अधिक इंटरेस्ट दे रही है। इसमें सीनियर सिटीजन्स को 5 साल से 10 साल के FD पर 6.20% इंटरेस्ट मिल रहा है ।

BOB का इंटरेस्ट रेट

सीनियर सिटीजंस स्पेशल एफडी स्कीम के जरिये बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) सिनियर सिटीजन्स को 100 बेसिस प्वाइंट यानी 1% अधिक ब्याज दे रहा है। BOB 5 साल से 10 साल के FD पर सीनियर सिटीजंस को 6.25% की सालाना दर से ब्याज दे रहा है ।

यह भी पढ़ें:

इनकम टैक्स लॉन्च करेगा नया E-Filing वेब पोर्टल, 7 जून से होगा शुरू