Corona: 16 राज्यों में संक्रमण 20 फीसदी से अधिक, लक्षद्वीप में हर दूसरा सैंपल संक्रमित

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली।
Published by: Amit Mandal
Updated Fri, 21 May 2021 06:20 AM IST

सार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी, कर्नाटक-केरल में भी कम हो रहे मरीज, तमिलनाडु-पंजाब में बढ़ रहे

ख़बर सुनें

विस्तार

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में भले ही कुछ दिन से नए मामले कम हो रहे हों लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। देश के 16 राज्यों में अभी भी संक्रमण दर 20 फीसदी से अधिक बनी हुई है जिनमें से सात राज्य ऐसे हैं जहां 52 फीसदी तक संक्रमण फैला हुआ है। लक्षद्वीप में हर दूसरा सैंपल कोरोना संक्रमित मिल रहा है। यहां 52.60 फीसदी संक्रमण दर सामने आई है जो पूरे देश में पहली बार किसी प्रदेश में मिली है।

विज्ञापन

बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक और केरल में भी नए मरीज कम हो रहे हैं लेकिन तमिलनाडु और पंजाब में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी नए मामले कम हुए हैं। मंत्रालय ने बताया कि 22 राज्यों में संक्रमण की दर 15 फीसदी से अधिक बनी हुई है। जबकि 13 राज्यों में पांच से 15 फीसदी के बीच संक्त्रस्मण दर है। ठीक इसी तरह सक्रिय मामलों को लेकर बात करें तो देश के आठ राज्यों में अभी भी एक-एक लाख से अधिक सक्त्रिस्य मरीज उपचाराधीन हैं।

आठ राज्यों में 69 फीसदी सक्रिय मामले

मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश के कुल सक्रिय मामलों का 69 फीसदी सिर्फ 8 राज्यों में हैं। 21 राज्यों में रोजाना रिकवर मामलों की संख्या नए मामलों से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि देशभर में तीन मई को सक्रिय मामले 17.13 फीसदी थे, वे अब 12.1 फीसदी रह गए हैं। रिकवरी रेट 81.7 फीसदी से बढ़कर 86.7 फीसदी हो गई है। पिछले 10 दिनों में सक्रिय मामलों और रिकवर मामलों की तुलना करें तो 10 में से 9 दिनों को रिकवर मामले ज्यादा दर्ज किए गए।

मंत्रालय के अनुसार 28 अप्रैल से चार मई के बीच देश के 531 जिलों में कोरोना वायरस का प्रसार देखा गया था। उस दौरान इन जिलों में 100-100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले। अभी 12 से 18 मई के बीच इनमें से 101 जिले में नए केस नहीं मिले हैं जिसके चलते वर्तमान स्थिति यह है कि देश के 430 जिलों में कोरोना के कम से कम 100 मामले दर्ज हो चुके हैं। ठीक इसी तरह 13 से 19 मई के बीच यह देखने को मिला है कि देश के 303 जिलों में संक्त्रस्मण दर कम हो रही है।

इसलिए लंबी है कोरोना की लड़ाई

मंत्रालय ने बताया कि अंडमान निकोबार में तीन में से एक, आंध्र प्रदेश के 13 में से एक, अरुणाचल प्रदेश के 25 में से एक, बिहार के 38 में से 21, छत्तीसगढ़ के 28 में से 13, दिल्ली के 11 में से आठ, गुजरात के 33 में से 10, हरियाणा के 22 में से पांच, हिमाचल प्रदेश के 12 में से केवल एक, उत्तर प्रदेश में 75 में 43, राजस्थान में 33 में से 13 और मध्यप्रदेश के 52 में से 36 जिलों में कोरोना संक्रमण के नए मामले कम हो रहे हैं। इसलिए दूसरी लहर से फिलहाल कुछ हद तक राहत मिल रही है लेकिन अभी इन मामलों को शून्य तक पहुंचने के लिए लंबी लड़ाई है।

 

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *