/ / NPS सब्सक्राइबर्स को जल्द ही मिलेगा फंड निकालने का ऑप्शन

NPS सब्सक्राइबर्स को जल्द ही मिलेगा फंड निकालने का ऑप्शन

NPS एकाउंट से अभी तक सिर्फ दो लाख रुपये तक का फंड निकालने का ऑप्शन है। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के उन सब्सक्राइबर्स को पूरा फंड निकालने का ऑप्शन मिल सकता है जो रिटायर हो चुके हैं । कोरोना की दूसरी लहर से हो रही मुश्किलों के बीच पेंशनर्स को राहत देने के लिए इस बारे में फैसला किया जा सकता है। इन्फ्लेशन और टैक्स के कारण पेंशनर्स के लिए वास्तविक रिटर्न कम हो जाता है ।

IANS की रिपोर्ट के मुताबित, पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डिवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) पेंशनर्स के लिए एक नया ऑप्शन देने पर विचार कर रही है । इसमें नेशनल पेंशन सिस्टम के सब्सक्राइबर्स को पेंशन फंड की कुल रकम 5 लाख रुपये तक होने पर एक बार में पूरी रकम निकालने की अनुमति दी जा सकती है । यह फैसला कोरोना की दूसरी लहर से हो रही मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए लिया जा सकता है ।

पेंशन फण्ड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी पेंशन रकम का एक हिस्सा एन्युटी या पेंशन फंड मैनेजर्स की ओर से निवेश करने का ऑप्शन देगी ।

अभी एन्युटीज पर एवरेज रिटर्न लगभग 5.5 प्रतिशत है । इनफ्लेशन और पेंशन की राशि पर इनकम टैक्स के साथ सब्सक्राइबर्स के लिए वास्तविक रिटर्न अक्सर कम हो जाता है। नियमो में इस बदलाव की वजह से NPS सब्सक्राइबर्स को अपने फंड पर बेहतर रिटर्न हासिल करने का मौका मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें:

केंद्र सरकार द्वारा खाद सब्सिडी 140% बढ़ाने का ऐतिहासिक निर्णय