AMN
उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि वह उन सभी बच्चों की जिम्मेदारी लेगी जिन्होंने राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान अपने माता-पिता को खो दिया है।
राजधानी लखनऊ में आज एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे बच्चे राज्य की संपत्ति हैं और सरकार उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा की देखभाल करेगी। उन्होंने राज्य के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को ऐसे बच्चों के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
इस बीच, राज्य में महिला एवं बाल विकास निदेशालय ने जिलाधिकारियों से ऐसे अनाथ बच्चों की सूची मांगी है।
निदेशालय ने पहले ही जिलों के जिलाधिकारियों और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को ऐसे अनाथ बच्चों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में प्रदेश के सभी डिविजनों में वर्चुअल बैठक भी होगी।