/ / अपनाये कुछ ऐसे टिप्स और पाएं फटी एड़ियों से छुटकारा

अपनाये कुछ ऐसे टिप्स और पाएं फटी एड़ियों से छुटकारा

ज्यादातर लोगों की एड़ियां फट जाती हैं, कई बार तो इनमें से खून भी निकलने लगते हैं, जिससे परेशानियों का सामना करना पडता हैं। इससे आप पैरों में सैंडल या फिर चप्पल आदि भी नहीं डाल सकती।

यदि ज्यादा फटी हुई एडियां हों तो इनमें दर्द भी काफी होता है। वक्त के साथ-साथ ये परेशानी बढ़ती जाती है। चलिए आपको कुछ टिप्स बताते है, जिन्हे आजमाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं…

आवश्यक सामग्री
– एक कप मेडिसिनल अल्कोहल
– दस एस्पिरिन की गोलियां
– एक चम्मच हल्दी पाऊडर

ऐसे बनाएं विधि
सर्व प्रथम एक कटोरी में अल्कोहल डाल लीजिए तथा उसमें हल्दी पाउडर डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कीजिए। अब एस्पिरिन की गोलियों को पीस कर इस मिश्रण में डालिए। इस मिश्रण को ढक कर रख दीजिए और 24 घंटों के लिए एेसे ही रहने दीजिए।

रोजाना रात को इस मिश्रण को अपने पैरों में रगड़े। बाद में अपने पैरों को कवर कर लीजिए। सुबह उठकर पानी से पैरों को धो लीजिए और मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगा लीजिए। थोड़े दिनों तक एेसा ही कीजिए। आपकी फटी एड़ियां फिर से बन जाएगी मुलायम।

यह भी पढ़े:-

हरा चना करता है इम्यून सिस्टम स्ट्रांग