/ / अदार पूनावाला ने बेची पैनेसिया बायोटेक की अपनी हिस्सेदारी, 118 करोड़ रुपए जुटाये

अदार पूनावाला ने बेची पैनेसिया बायोटेक की अपनी हिस्सेदारी, 118 करोड़ रुपए जुटाये

सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने सोमवार को पैनेसिया बायोटेक की अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। उन्होंने अपनी पूरी 5.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में किए गए सौदे के तहत 118 करोड़ रुपये में बेच दी हैं। इन शेयरों को उन्हीं की कंपनी एसआईआई ने खरीदा है।

जानकारी के मुताबिक पूनावाला ने पैनेसिया के 31,57,034 शेयरों को 373.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा। इससे उन्हें 118.02 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इसी भाव पर एसआईआई ने इन शेयरों को खरीद लिया।

पैनेसिया के मार्च 2021 के शेयर होल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक पूनावाला और एसआईआई पैनेसिया में क्रमश: 5.15 प्रतिशत और 4.98 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सार्वजनिक शेयरधारक थे। अब एसआईआई की पैनेसिया में हिस्सेदारी बढ़ जाएगी।

दूसरी तरफ शारदा माइन्स ने जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड के 227.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। ये 52.74 लाख शेयर 431.62 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे गए। सोमवार को जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड का शेयर मूल्य 4.65 प्रतिशत बढ़कर 436.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।