/ / मजेदार जोक्स : जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो कभी झूठ नहीं बोलता था

मजेदार जोक्स : जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो कभी झूठ नहीं बोलता था

पिता ने पुत्र से कहा – जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो कभी झूठ नहीं बोलता था |

पुत्र – कृपया बताइए कि जब आपने झूठ बोलना शुरु किया, तब आपकी उम्र क्या थी ?

😁😝😜😝😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😜

एक बच्चा रो रहा था | उसके पिता ने रोने का कारण पूछा | बच्चा बोला – दस रुपये दो, तब बताऊंगा |

पिता ने बेटे को दस रुपये दे दिए और कहा – अब बताओ बेटे ! तुम क्यों रो रहे थे ?

बच्चा बोला – मैं तो दस रुपये के लिए ही रो रहा था |

😁😝😜😝😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😜

एक बच्चे ने अपनी आन्टी से पूछा – “आन्टी, आपके यहां कोई बच्चा क्यों नहीं है ?

आन्टी बोली – “बेटा, अभी तक किसी फरिश्ते को यह ध्यान ही नहीं आया कि एक बच्चा मेरे आंगन में भी छोड़ जाये

😆😝😜😂😂😝😜😂😝😜😂

मजेदार जोक्स : कभी बैठकर पढ़ भी लिया करो