/ / मजेदार जोक्स: किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ

मजेदार जोक्स: किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ

एक पहलवान बच्चे ने एक कमजोर बच्चे को थप्पड़ मारा |

कमजोर बच्चे ने पूछा – “यह थप्पड़ गुस्से से मारा है या मजाक से ?

पहलवान बच्चे ने कहा – गुस्से से |

कमजोर बच्चा बोला – “फिर ठीक है, क्योंकि मजाक मुझे बिलकुल पसंद नहीं है |

😂😁😝😜😝😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😜

एक छोटा बच्चा अंदर आया और अपने पिता से बोला – “मेरे पीछे सैकड़ों शेर लग गए…..बब्बर शेर |”

पिता ने कहा – “ठीक-ठीक बोल, यहां शहर में शेर कहां से आए ?

लड़का थोड़ा चौंका, बोला “शेर तो नहीं थे, कुत्ते ही थे |”

पिता ने कहा – “ठीक से बता, सैकड़ों कुत्ते कहां से आ गए ?

लड़का बोला – “सैकड़ों नहीं, एक था |”

पिता ने पूछा – “क्या वह तेरे पीछे भागा, क्या उसने तेरे ऊपर हमला किया ?”

लड़के ने कहा – “वह हमला क्यों करेगा ? वह तो पड़ोस का लंगड़ा कुत्ता था | जो कि मेरे पीछे-पीछे आ रहा था |”

पिता नाराज होकर बोले – “करोड़ों बार कह चुका हूं कि अतिशयोक्तिमें न बोला कर |”

😂😁😝😜😝😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😜

किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया | एक बच्चा ये दृश्य देख रहा था उसने अपने पिता से पूछा – पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे है ?

पिता ने उत्तर दिया – बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते है ?

मजेदार जोक्स: पति-पत्नी के जगडे में पत्नी कुछ बढ-चढकर बोल गई