ईडीएलआई का फुल फॉर्म होता है, इंप्लॉयीज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस। फिलहाल पीएफ मेंबर को तीन तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. 1- ईपीएफ, 2- ईपीएस, 3- ईडीएलआई । यह सुविधा कर्मचारियों को बिल्कुल मुफ्त में दी जाती है। अब पीएफ मेंबर को मिलने वाले बीमा लाभ की रकम को 6 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया गया।
9 सितंबर 2020 को सीबीटी की बैठक में कर्मचारियों के लिए इसके तहत मिलने वाले बीमा लाभ की रकम को 6 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया गया । लेकिन इसके लिए किसी तरह की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी।
लेकिन अब गजट में इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा गया है कि कर्मचारियों को कम से कम 2.5 लाख रुपये और ज्यादा से ज्यादा 7 लाख रुपये तक का बीमा दिया जाएगा, जो बिल्कुल मुप्त मिलेगा ।
अगर किसी कर्मचारी की मौत सेवा के दौरान हो जाती है तो उसके नॉमिनी को सात लाख रुपये तक बीमा लाभ दिए जाएंगे। इसके लिए लाभार्थी को ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लिकेशन देना होगा।
अगर पीएफ खाताधारक ने अपने नॉमिनी का नाम दिया है तो, उसके लाभार्थी को फॉर्म 20, 10 डी और फॉर्म 5 जमा करना होगा और लाभार्थी द्वारा उसे ऑनलाइन फॉर्म द्वारा जमा करना होगा।
यह भी पढ़ें: