एक महिला ने नाटक में झगडालू पत्नी का सफल अभिनव किया | लोगों ने उसे बहुत पसंद किया | नाटक के बाद एक पत्रकार ने उससे पूछा – पहली बार में आपके सफलतम अभिनय का रहस्य क्या हैं ?
महिला बोली – इसमें कोई खास बात नहीं | मंच पर अपने कलाकार साथी के साथ बोलते समय मैंने मन में यही सोच लिया था वास्तव में अपने पति से बात कर रही हूं
😝😜😝😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😜
एक बार पति-पत्नी में झगडा हो रहा था , जब झगडा बहुत ही बढ गया |
पति ने क्रोध को काबू में रखते हुए कहा- अब तुम एक शब्द भी मत बोलना वरना मेरे अंदर जो पशु बैठा हैं वह जाग जाएगा |
पत्नी बोली – जागने दो तुम्हारे अंदर के पशु को , भला चूहे से भी कोई डरता हैं |
😁😝😜😝😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😜