चंडीगढ़, सफीदों: सफीदों के पत्रकारों ने एसडीएम मनदीप कुमार से मिलकर पत्रकारों व उनके परिवार के लोगों को तत्काल प्रभाव से कोरोना वैक्सीन लगवाने की मांग की है। पत्रकारों ने एसडीएम को बताया कि कोरोना महामारी का भयंकर दौर चल रहा है।
सफीदों के कई पत्रकार व उनके परिजन कोविड संक्रमित हो चख्ुके हैं और बामुश्किल उनकी जान बची है। इस महामारी में हर पत्रकार अपनी जान पर खेलकर अपने फर्ज को निभाते हुए फ्रंटलाईन में रहकर सरकार, प्रशासन व जनता के बीच सेतू बनकर कार्य कर रहा है। इसके बावजूद कोरोनाकाल में पत्रकारों को कोई सुविधाएं प्राप्त नहीं है। हर पत्रकार गंभीर खतरें में सारा दिन फील्ड में कार्य करता है और सायं को अपने परिजनों के पास जाता है।
पत्रकारों के साथ-साथ उनके परिवार के लोगों को भी हमेशा कोरोना महामारी का खतरा बना रहता है। ऐसे में पत्रकारों के साथ-साथ उनके परिजनों का भी टभ्ीकाकरण किया जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सफीदों में किसी सार्वजनिक स्थान पर अलग से कैंप लगाकर पत्रकारों व उनके परिजनों का कोविड टीकाकरण करवाया जाए। इसके अलावा पत्रकारों ने एसडीएम से तमाम पिं्रट, इलैक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया के पत्रकारों को कोरोना सुरक्षा किट व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की भी मांग की है।
एसडीएम मनदीप कुमार ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि इस मामले में वें जल्द ही एसएमओ से बात करके पत्रकारों व उनके परिजनों का जल्द टीकाकरण करवाने का प्रयास करेंगे।