/ / आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा – स्वतंत्रता के बाद कोविड-19 महामारी देश की सबसे बड़ी चुनौती

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा – स्वतंत्रता के बाद कोविड-19 महामारी देश की सबसे बड़ी चुनौती

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि आजादी के बाद कोविड-19 महामारी देश की सबसे बड़ी चुनौती है। राजन ने कहा, ‘‘जब महामारी पहली बार आई तो लॉकडाउन की वजह से चुनौती मुख्यत: आर्थिक थी, लेकिन अब चुनौती आर्थिक और व्यक्तिगत दोनों ही है और जैसे हम आगे बढ़ेंगे तो इसमें एक सामाजिक तत्व भी होगा।’’

देश में हाल के सप्ताहों के दौरान लगातार प्रतिदिन तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ी है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस महामारी का एक प्रभाव यह है कि विभिन्न कारणों से हमने सरकार की मौजूदगी नहीं देखी। राजन ने रेखांकित किया कि महाराष्ट्र सरकार कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन बिस्तर मुहैया करा पा रही है।

पूर्व गवर्नर के कहा कि महामारी के बाद यदि हम समाज के बारे में गंभीरता से सवाल नहीं उठाते हैं तो यह महामारी जितनी ही बड़ी त्रासदी होगी। राजन मौजूदा समय में यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेज में एक प्रोफेसर हैं।

उन्होंने रेखांकित किया, कई बार आपकों को सुधार चुपके से नहीं बल्कि पूरी तरह से खुलकर करना होता है।

अब इनकम टैक्स रिटर्न में देनी होगी बिटकॉइन निवेश की जानकारी