/ / मजेदार जोक्स: पत्नी का झगड़ा हो रहा था

मजेदार जोक्स: पत्नी का झगड़ा हो रहा था

पति – पत्नी का झगड़ा हो रहा था |

पति चीखकर बोला – तुमने मुझे कुत्ता समझ रखा है क्या ?

पत्नी – बिल्कुल नहीं, लेकिन भगवान के लिए भौंकना तो बन्द कर दो |

😁😝😜😝😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😜

पत्नी (बिगड़कर) – सुनते हो जी, मुझे सपना आया है कि तुमने मेरी सहेली से प्यार किया …. अं-अं-अं … मुझे हाथ मत लगाना तुम्हें में माफ नहीं करूंगी …सरला को भी मैं आड़े हाथों लूंगी |

पति – ऐसा गजब न ढाओ ! बेचारी सरला को बीच में क्यों घसीटती हो ? उसने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है ?

पत्नी – लो और सुनो | एक तो मेरे सपने में मुझे जलाने के लिए आये और ऊपर स तुम उसी को “बेचारी” कहो ! बेचारी … वह हुई या मैं ?

😁😝😜😝😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😜

सुहागरात को एक युवक ने अपनी दुल्हन को बार-बार अपने पास पलंग पर बुलाया, लेकिन दुल्हन खिड़की के पास कुर्सी पर जमी बैठी रही |

युवक ने कारण पूछा तो दुल्हन बोली- मेरी मम्मी ने कहा था यह रात मेरी जिन्दगी की सबसे अजीब रात होगी | इसलिए मैं सारी रात जागकर खुद अपनी आंखों से देखना चाहती हूं, और पलंग पर सोकर इस रात को एक पल भी नष्ट नहीं करना चाहती हूं , डियर |

मजेदार जोक्स: दो मित्र सड़क पर जा रहे थे