थोड़ी राहत: लगातार दूसरे दिन तीन लाख से कम मामले, 3719 की हुई मौत, सक्रिय मरीज घटे 

देश में कोरोना संक्रमण को लेकर थोड़ी बहुत राहत मिली है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण के तीन लाख से कम मामले सामने आए हैं। मौतों का आंकड़ा भी 4 हजार से घटा है। पिछले 28 दिन में आए ये सबसे कम मामले हैं। 

विज्ञापन

सोमवार को देश में कुल 2.6 लाख मामले सामने आए जबकि 3719 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या में भी 1.5 लाख की गिरावट आई। हालांकि देश में सक्रिय केस अब भी 30 लाख से ऊपर हैं। 

रविवार को कुल 2,81,386 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमण से 4,106 लोगों की मौत हुई थी। आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से कुल 2,11,74,076 लोग उबर चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 84.81 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है।

अमेरिका के बाद भारत में ढाई करोड़ मामले 

भले ही संक्रमण के आंकड़े घट रहे हों लेकिन सोमवार को भारत अमेरिका के बाद दूसरा ऐसा देश बन गया जहां ढाई करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील तीसरने नंबर पर है जहां करीब डेढ़ करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हैं। 

महाराष्ट्र से राहत भरी खबर 

कोरोना को लेकर महाराष्ट्र से राहत की खबर आई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 26616 लोग संक्रमित हो गए और 516 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 48,211 लोग स्वस्थ भी हुए। 

कर्नाटक में 38,603 मामले

कर्नाटक में कुल 38,603 मामले दर्ज किए गए जबकि 476 मरीजों की मौत हुई। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में महामारी के मामले अब बढ़कर 22,42,065 हो गई जबकि अबतक 22,313, लोग इस संक्रमण से चलते जान गंवा चुके हैं। सोमवार को 34,635 मरीजों को छुट्टी दी गई। अकेले बंगलूरू शहरी क्षेत्र में 13,338 नये मरीज सामने आए ।

तमिलनाडु में 33075 मामले

वहीं, तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में 33075 मामले सामने आए और 335 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 20,486 लोग स्वस्थ भी हुए। 

बंगाल में 19003 मामले 

पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 के 19,003 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान इसके संक्रमण से 147 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक 19 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,52,433 हो गई है। वहीं राज्य में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 147 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,431 हो गई है।

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *