कोरोना महामारी ने लाखों लोगों का रोजगार उनसे छीन लिया है। किसी की नौकरी गई तो किसी का व्यपार ठप हो गया। जिस वजह से देश में बेरोजगारी की दर तेजी से बढ़ रही है। यही नहीं केंद्र और राज्य सरकारें भी कर्ज तले दबते जा रही है। इसी बीच इंडिया इंक ने सरकार से कोविड-19 महामारी की घातक दूसरी लहर के इस नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए रोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहन प्रदान करने का आग्रह किया है।
कौशल प्रशिक्षण खोलने का आग्रह
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने वाणिज्य मंत्रालय से सिफारिश की है कि सरकार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के तहत नामांकित लोगों के लिए कौशल प्रशिक्षण खोलना चाहिए। इसमें वे लोग शामिल हो जिन्होंने अपनी नौकरी खो दी है।
ऐसा करने से उच्च विकास क्षेत्रों के लिए एक समर्पित कुशल कार्यबल तैयार किया जा सकेगा। बता दे पिछले साल बेरोजगारी दर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।सीएमआईई ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि गांवों के मुकाबले शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर ज्यादा तेजी से बढ़ रही है।