सर्दी के मौसम में आपकी त्वचा की प्राकृतिक नमी कहीं खो जाती है, ऐसे में सिर्फ आपके चेहरे पर ही रूखापन नहीं आता, बल्कि आपके हाथ भी डाई होने लगते हैं। अगर आपको भी अपने हाथों में डाईनेस महसूस हो रही है, तो इन तरीकों की मदद से आप आसानी से अपने हाथों का रूखापन कम कर सकते हैं-
सबसे पहले तो आप घर से बाहर निकलते समय हाथों में दस्ताने पहनें।
इसके अतिरिक्त हाथों की देखभाल के लिए मेनीक्योर करवाते रहे।
आप रात को सोने से पहले व नहाने के बाद अपने हाथों को माॅइश्चराइज अवश्य करें।
वहीं आप टमाटर व नींबू के रस को मिलाकर उसमें ग्लिसरीन एड करें । इसे हाथों पर लगाने से भी डाईनेस दूर होती है।