नाखूनों की सुदंरता पर लोग भले ही कम ध्यान देते हों, लेकिन वास्तव में यह भी आपकी खूबसूरती का अहम हिस्सा होते हैं। कुछ महिलाएं जिनके ज्यादा नाखून टूटते हैं, वे नेट आर्ट का भी पूरा लुत्फ नहीं उठा पातीं।
गर आप भी एक मजबूत व चमकदार नाखूनों की मालकिन बनना चाहती हैं तो अपनाएं ये तरीकें-
हमेशा घर व किचन में काम करते समय गलव्स का ही प्रयोग करें। इससे आपके नाखूनों को कम से कम नुकसान होता है।
वहीं जिन महिलाओं के नाखून बार-बार टूटते हैं वे नमक लेकर उसमें नींबू के रस की बूंदे व ओलिव ऑइल मिक्स करें। अब इस मिश्रण को गुनगुने पानी में डाल दे और पानी में कुछ देर के लिए अपने नाखून भिगोएं। आपको काफी फायदा मिलेगा।
आप वैसलीन के इस्तेमाल से भी अपने नाखूनों को मजबूती दे सकते हैं।
नाखूनों के लिए कोई भी प्राॅडक्ट जैसे नेलपेंट इत्यादि खरीदते समय क्वालिटी का विशेष ध्यान रखें। सस्ती क्वालिटी की चीजें आपके नाखूनों को नुकसान पहुंचा सकती है।