Coronavirus India Live: नए मामलों में गिरावट जारी लेकिन मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, बीते 24 घंटे में 4077 मौतें

विज्ञापन

09:57 AM, 16-May-2021

बीते 24 घंटे में सामने आए 3.11 लाख मरीज, 4077 मौत

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार पिछले कई दिनों से गिरावट जारी है लेकिन मौतों का आंकड़ा हर दिन डरा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3.11 लाख मामले सामने आए, लेकिन चार हजार से ज्यादा लोगों ने एक ही दिन में कोरोना के आगे दम तोड़ दिया। बीते 24 घंटे में 4,077 मरीजों की जान चली गई है, जबकि 3,62,437 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं। 

09:47 AM, 16-May-2021

कांग्रेस सांसद राजीव सातव का कोरोना से निधन

कांग्रेस सांसद राजीव सातव का कोरोना से निधन हो गया है। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाली ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी। सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक साथ चले पर आज राजीव सातव की सादगी, बेबाक मुस्कराहट, जमीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आएंगी। अलविदा मेरे दोस्त। जहां रहो, चमकते रहो।

09:38 AM, 16-May-2021

बीते 24 घंटे में 18,32,950 लोगों का हुआ टेस्ट – आईसीएमआर

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 18,32,950 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। अबतक देश में 31,48,50,143 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है।

 

09:17 AM, 16-May-2021

उत्तराखंड: 1-14 मई के बीच 1618 बच्चे कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि 16-30 अप्रैल के बीच राज्य में नौ साल तक के 1058 बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए। वहीं एक से 14 मई के बीच 1618 बच्चे कोरोना की चपेट में आए।

 

08:41 AM, 16-May-2021

स्पूतनिक-वी की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची

रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंच गई। इसके बाद जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी।

 

08:26 AM, 16-May-2021

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिलीगुड़ी में पुलिस बल तैनात

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पुलिस बल को तैनात किया गया। कोविड के बढ़ते मामलों के बीच ये फैसला लिया गया है।

 

08:07 AM, 16-May-2021

मिजोरम: शनिवार को सामने आए 181 नए मामले

मिजोरम में कोरोना वायरस के दैनिक मामले बढ़ रहे हैं। मिजोरम में शनिवार को 181 नए संक्रमित मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई।

 

07:57 AM, 16-May-2021

लद्दाख: 177 नए मामले आए सामने, दो मरीजों की मौत

लद्दाख में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 177 नए मामले सामने आए, तो 181 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती। इसके अलावा बीते 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हुई।

 

07:52 AM, 16-May-2021

मुरादाबाद पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी कि झारखंड के बोकारो से निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पहुंच चुकी है। इस ट्रेन के जरिए 100 टन ऑक्सीजन की सप्लाई की गई है, यहां से ऑक्सीजन की सप्लाई बरेली के लिए भी की जाएगी।

 

07:32 AM, 16-May-2021

Corona Live: नए मामलों में गिरावट जारी लेकिन मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, बीते 24 घंटे में 4077 मौतें

देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी भी जारी है। हर दिन लाखों संक्रमित मामले और हजारों की संख्या में मरीजों की मौत ने सरकार और प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है। इतना ही नहीं कोरोना की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों और दूसरे राज्य के मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में वेंटिलेटर के इस्तेमाल होने और स्वास्थ्य सुविधाओं को और दुरुस्त करने पर जोर दिया गया है। इसके अलावा कोरोना के संकट काल में भारत को आ रही विदेशी मदद लगातार जारी है। इस बीच राज्यों को भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। हालांकि कोरोना की दवा रेमडेसिविर और बाकी मेडिकल उपकरण के लिए लोग अब भी परेशान हो रहे हैं। हालांकि दिल्ली में राज्य सरकार का दावा है कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने आईसीयू बेड, वेंटिलेटर और तमाम मेडिकल उपकरणों का इंतजाम बेहतर कर लिया है।

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *