सोनू – कल मेरे अंकल ने फुटबॉल खेलकर कई रिकार्ड तोड़ डाले |
मोनू – हां, ये फुटबॉल भी बहुत बुरा खेल है | इस खेल में कुछ-न-कुछ टूटता ही रहता है |
पिछले महीने मेरे भाई ने अपनी टांग तोड़ ली थी
😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😜
पिंकी – मेरे पति जितनी देर नहाते है, बराबर गाना गाते हैं |
चिंकी – अच्छा, इतने गाने के शौकीन |
पिंकी – नहीं,, शौकीन तो जरा भी नही है ….. बात यह है कि हमारे बाथरूम के दरवाजे में चटखनी नहीं है |
😝😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😜
एक सहेली – जब कोई विवाहित पुरुष किसी रूपमती सजी-संवरी स्त्री को देखता है तो वह सचमुच भूल जाता है कि वह विवाहित है |
दूसरी सहेली – यह बात बिल्कुल गलत है | मेरा अनुभव तो यह है कि उसे सचमुच उसी समय याद हो आता है कि उसका विवाह हो चुका है |