थोड़ी राहत: दूसरी लहर का चरम गुजरा, पर मरने वालों का ग्राफ अब भी ऊपर

सार

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण का पीक लगभग निकल चुका है। इसके संकेत अब और भी ज्यादा मजबूत हो चुके हैं, क्योंकि बीते सात दिन से नए मामले और जांच संक्रमण दर में लगातार कमी आई है। 

श्मशान घाट पर संक्रमितों के शव को ले जाते हुए
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

मरने वालों का ग्राफ अभी भी ऊपर है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में 3,43,144 नए मामले मिले हैं। चार हजार लोगों की मौत हुई है। 

विज्ञापन

इस दौरान 3,44,776 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। एक दिन पहले बुधवार को 3,62,720 मरीज संक्रमित पाए गए थे और चार हजार से अधिक की मौत हुई थी। बीते सात दिन की स्थिति देखें तो शनिवार को जहां 3.91 लाख केस दर्ज किए गए थे , वहीं बृहस्पतिवार को 3.43 लाख केस सामने आए हैं। 

लेकिन रोजाना हो रही मौतों की संख्या उच्च दर पर बनी हुई है। सात दिन का औसत रोजाना करीब चार हजार मौतों का है। 

गणितीय मॉडल के आधार पर प्रो रिजो एम जॉन ने बताया कि हर दिन मिलने वाले संक्रमित चार लाख से कम और जांच संक्रमण दर 20 फीसदी से भी नीचे आई है। यह सब बीते सात से आठ दिन में हुआ है जिसके आधार पर अब कहा जा सकता है कि देश में दूसरी लहर का पीक निकल चुका है या फिर निकल रहा है।

1.92 करोड़ खुराक राज्यों को मिलेंगी, आपूर्ति एक – दो दिन में

केंद्र सरकार ने 16 से 31 मई के बीच टीकाकरण के लिए राज्यों को 1.92 करोड़ खुराक उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इसके लिए फार्मा कंपनियों को ऑर्डर भी दिए जा चुके हैं। इनकी आपूर्ति एक से दो दिन में शुरू हो जाएगी। 

हालांकि, राज्यों की मानें तो यह आंकड़ा बेहद कम है, क्योंकि देश में हर दिन 20 लाख से अधिक लोगों को टीका दिया जा रहा है। इस हिसाब से तीन करोड़ खुराक की जरूरत है, जबकि सरकार केवल 1.92 करोड़ टीका देगी, वह भी एक साथ राज्यों को नहीं मिलेंगी।

ऐसे कम हो रही संक्रमण दर

  • एक मई से दस मई तक 22.61 तक संक्रमण दर मिली है।
  • जब तक देश में 31 करोड़ से ज्यादा हुईं जांच, 7.72 फीसदी मिल चुके हैं संक्रमित
  • 14 दिन से औसतन 335370 मरीज रोजाना हो रहे हैं डिस्चार्ज


अभी देश की स्थिति

  • सक्रिय मरीज – 37,04,893
  • सक्रिय दर– 15.41%
  • मृत्यु दर– 1.09%

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *