
Cyclone Tauktae: अरब सागर में बन रहे चक्रवात ‘तौकते’ अगले 12 घंटों में विकराल रूप ले सकता है, मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह तक इसके गुजराट तट पर टकराने की संभावना जताई है.
नई दिल्ली: Cyclone Tauktae: अरब सागर में बन रहे चक्रवात ‘तौकते’ अगले तीन घंटों में विकराल रूप ले सकता है, मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह तक इसके गुजराट तट पर टकराने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान तौकते के अगले तीन घंटे के भीतर “गंभीर चक्रवाती तूफान” में तब्दील होने की आशंका है. यह मंगलवार तक गुजरात तट से टकरा सकता है. गुजरात और दीव के समुद्र तट चक्रवात को लेकर निगरानी में हैं. भारत में यह इस साल का पहला चक्रवाती तूफान है. चक्रवाती तूफान को लेकर गुजरात और दीव तटों के लिए पीला अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक इसके अगले तीन घंटों के दौरान एक गंभीर चक्रवाती तूफान में और उसके बाद के 12 घंटों के दौरान बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 18 मई की सुबह गुजरात तट पर पहुंचने के आसार हैं. तूफान के 18 मई को दोपहर या शाम तक पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की प्रबल संभावना है.चक्रवाती तूफान तौकते पूर्व मध्य और आसपास के दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर पिछले छह घंटों के दौरान लगभग 13 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर की ओर बढ़ गया. वह आज 11:30 बजे पंजिम-गोवा से 290 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मुंबई से 650 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, वेरावल (गुजरात) से 880 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था.
गुजरात के अलावा दीव के तटीय इलाके इस चक्रवात के दायरे में हैं. जहां भारत एक तरफ कोविड जैसे महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप से घिरा हुआ है, वहीं इस चक्रवाती तूफान ने चुनौतियों को और बढ़ा दिया है. अगले 24 घंटों में इसके बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाने की संभावना है. इस चक्रवात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इससे निपटने के लिए NDRF ने 53 टीमों को तैयार किया है. जिनकी तैनाती पांच राज्यों केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र में की जा रही है.