/ / GoAir IPO द्वारा 3600 करोड़ जुटाने को तैयार

GoAir IPO द्वारा 3600 करोड़ जुटाने को तैयार

GoAir वाडिया ग्रुप की एयरलाइन कंपनी ने IPO लाने के लिए सेबी को आवेदन जमा कर दिया है। GoAir ने 13 मई को अपने एयरलाइन की रीब्रांडिंग Go First के नाम से की थी। GoAir कंपनी की एयरलाइन की रीब्रांडिंग इसके IPO लाने की तैयारी का ही एक हिस्सा है। कोरोना काल के इस दौर में जहां एयरलाइन कंपनियां मुश्किल दौर से गुज रही हैं वहीं GoAir अब IPO लाने की तैयारी में है, यह जताता है वाडिआ ग्रुप अपनी ग्रोथ की व्यूह रचना और अपने निवेशकों पर पूरा भरोसा है ।

GoAir ने एयरलाइन सेवा की शुरुआत साल 2005 में हुई थी। यह एक लो कॉस्ट एयरलाइन सेवाए देती है और आज की तारिख में इसके बेड़े में 50 से ज्यादा एयरक्राफ्ट हैं । हालांकि, इसकी प्रतिद्वंदी कंपनी IndiGo का कारोबार एक साल बाद शुरू हुआ था लेकिन उसके बेड़े का साइज 5 गुना है।

कोरोनावायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण पिछले 14 महीने एविएशन सेक्टर के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। इसके असर से GoAir ने अपनी लौ कॉस्ट और मुनाफे वाले रूट पर अपनी सेवाए बरकरार रखकर अपने आप को मज़बूत रख पाने के कामयाब हुई है।

GoAir ने इस साल अप्रैल में IPO लाने के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया था । GoAir ने मार्केट रेगुलेटर सेबी में जो DRHP जमा किया है उसमें बताया गया है कि कंपनी ने Go First ट्रेडमार्क और लोगो के रजिस्ट्रेशन के लिए भी अप्लाई किया है । एयरलाइन ने कहा कि उसने पहले ही नए ब्रांड नेम Go First और ट्रेडमार्क का इस्तेमाल शुरू कर दिया है ।

GoAir ने कहा, “नए ब्रांड के तहत हम अपने समूचे ऑपरेशन में बदलाव की प्रक्रिया में है। हमारा मानना है कि अपने नए ब्रांड से हम बेहतर तरीके से कस्टमर्स को जोड़ सकते हैं ।”

यह भी पढ़ें:

जानिए, शेयर बाजार की आज (14 मई 2021) की प्रमुख खबरें