अध्यापक ने कपिल से कहा – जो काम तुमने नहीं किया , उसके लिए तुम्हें सजा नहीं दी जाएगी |
कपिल – धन्यवाद सर ! आज मैं होमवर्क करना भूल गया हूं |
😁😂😁😝😜😝😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😜
दो लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी।
पहली लड़की: आज के बाद किसी भी लड़के पर विश्वास नहीं करुँगी। सब साले झूठे, धोखेबाज़ और कमीने होते हैं।
दूसरी लड़की: क्यों क्या हुआ? तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ कहा क्या?
पहली लड़की: नाम मत लो उस झूठे, धोखेबाज़ का। मैं तो आज के बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी।
दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा: क्यों, ऐसा क्या हो गया? क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है?
पहली लड़की: अरे नहीं, उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया। जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहा है।
😁😂😁😝😜😝😜😝😜😂😁😬😝😜😂😝😂😝😜😝😜
जग्गू – यार बग्गू तुम कौनसी देवी देवता को मानते हो ?
बग्गू – मैं श्री देवी और कपिल देव को मानता हूं