/ / आइए जाने वैसलीन के कुछ बेहतरीन उपयोगों के बारे में

आइए जाने वैसलीन के कुछ बेहतरीन उपयोगों के बारे में

सर्दियों के मौसम में वैसलीन का काफी मात्रा में उपयोग किया जाता है। यह आपको त्वचा के रूखेपन से बचाने में काफी मदद करती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वैसलीन का प्रयोग सिर्फ यही तक सीमित नहीं है। आप इसका और भी कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वैसलीन के कुछ बेहतरीन उपयोगों के बारे में-

यह आपके परफ्यूम की महक को लंबे समय तक बरकरार रखता है। बस आपको इतना करना है कि परफ्यूम लगाने से पहले स्थान पर वैसलीन का प्रयोग करें।

अगर आप बालों को कलर कर रहे हैं तो पहले माथे और गर्दन पर पेट्रोलियम जेली लगाएं। इससे बालों में लगने वाला कलर आपकी स्क्रीन को प्रभावित नहीं करेगा।

वैसलीन की मदद से आप अपने जूतों को भी आसानी से चमका सकते हैं।

वही अगर पेट्रोलियम जेली को सिर की  स्कैल्प पर लगाया जाए तो इससे जूंओं की परेशानी को भी दूर किया जा सकता है।

यह भी पढे:-

आइए जाने ध्यान कैसे हमारे तनाव को करता है कम