चंडीगढ़, सफीदों: विश्वव्यापी कोरोना महामारी में पूर्व मंत्री एवं सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे बचन सिंह आर्य ने अनूठी मिशाल पेश की है। बचन सिंह आर्य ने सफीदों स्थित अपने कार्यालय की विशाल इमारत को अस्थाई कोविड केयर
सैंटर में तबदील कर दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है। पूर्व मंत्री ने पत्र में लिखा है कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी के इस दौर में मानव जाति विशेष संघर्ष के दौर से गुजर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा का तमाम प्रशासन जी जान से जुटा हुआ है।
अपने कार्यालय आर्य सदन को कोविड केयर सैंटर बनाने के लिए सीएम को लिखा पत्र
सरकार व प्रशासन के साथ-साथ समाज के अग्रणी लोगों का कर्तव्य बनता है कि वे जातपात व छोटा-बड़ा से ऊपर उठकर इस महामारी के अंत के लिए सभी सहयोग करें। समाज के श्रेष्ठ व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर बहुत अच्छा सहयोग का प्रयास कर रहे हैं। महामारी का दौर इतना विशाल एवं भव्य है कि अस्पतालों की जगह भी छोटी पड़ती जा रही है। सरकार दिन-प्रतिदिन नए कोविड अस्पतालों, ऑक्सीजन, दवाईयों व अन्य व्यवस्थाओं में इजाफा कर रही है।
उन्होंने लिखा कि इस मुश्किल के इस दौर में मेरी भी जिम्मेदारी बनती है कि मैं भी मानवता की सेवा में अपना कुछ ना कुछ
समर्पित करूं। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि उनका सफीदों में 1000 वर्ग गज का निजी कार्यालय है और उसे पूरे इलाके में आर्य सदन के नाम जाना जाता है। इस कार्यालय में एक बड़ा हाल, खुली जगह, कई हवादार कमरे, बिजली व पानी सुलभी हैं। अगर सरकार व प्रशासन जब भी आवश्यकता महसूस करें, इस कार्यालय को महामारी को रोकने के लिए अस्थाई तौर पर जनसुविधा व इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस महामारी के दौर में मानवता की सेवा के लिए आगे आए। इस महामारी की रोकथाम में सरकार के साथ-साथ जन भागीदारी जुड़ जाएगी तो वह दिन दूर नहीं जब निश्चित तौर पर इस महामारी से छुटकारा पा लिया जाएगा।