भास्कर इन्फोग्राफिक:गरीब देशों में महिला उद्यमी अमीर देशों से ज्यादा; भारत 9वें स्थान पर, इटली से आगे

  • Hindi News
  • International
  • Women Entrepreneurs In Poor Countries More Than Rich Countries; India In 9th Place, Ahead Of Italy

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
43 देशों में महिला उद्यमियों को लेकर लंदन बिजनेस स्कूल की रिपोर्ट। - Dainik Bhaskar

43 देशों में महिला उद्यमियों को लेकर लंदन बिजनेस स्कूल की रिपोर्ट।

एजेंसी | लंदन. दुनिया में अमीर और विकसित देशों की तुलना में महिला उद्यमियों की संख्या ज्यादा है। अंगोला दुनिया में अव्वल है। वहीं पनामा जैसा देश अमेरिका और जर्मनी से आगे है। यह खुलासा लंदन बिजनेस स्कूल के ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप रिसर्च एसोसिएशन की रिपोर्ट में हुआ है।

अमेरिका से ज्यादा महिला उद्यमी सऊदी में

दिलचस्प बात यह है कि आम तौर पर कट्‌टरवादी माना जाने वाला सऊदी अरब महिला उद्यमियों के मामले में अमेरिका, जर्मनी और दक्षिण कोरिया जैसे आधुनिक देशों से आगे है।

50% भारतीय उन्हें जानते हैं जिन्होंने 1-2 साल में कारोबार शुरू किया
लोगों से पूछा गया कि क्या वे ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसने 1-2 साल में कारोबार शुरू किया, तो ओमान, कजाखस्तान, इंडोनेशिया में 70-80% ने हां में जवाब दिया। भारत में 50% ने ऐसा कहा।
16 देशों में 60% से ज्यादा लोगों ने नया कारोबार शुरू करने वालों को जानने की बात कही।

खबरें और भी हैं…

Source | दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *