IPL 2021: मालदीव ने भी भारतीय यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध, अब कैसे ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे CSK कोच माइकल हसी

IPL 2021: मालदीव ने भी भारतीय यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध, अब कैसे ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे CSK कोच माइकल हसी: सीएसके बैटिंग कोच माइकल हसी कोरोना पॉजिटिव हैं, इसी कारण वह अपने भारत से अपने वतन के लिए रवाना नहीं हो पाए हैं. कई देशों के बाद मालदीव ने भी भारत से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंद लगा दिया है. भारत में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए मालदीव ने यह फैसला लिया है. ऐसे में सीएसके टीम की परेशानी बढ़ गई है, कि कोरोना नेगेटिव होने के बाद माइकल हसी को उनके देश कैसे पहुंचाया जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स मालदीव के रास्ते अपने वतन लौटने के लिए भारत से रवाना हुए थे. ऑस्ट्रेलिया में भी भारत से आने वाली डायरेक्ट फ्लाइट पर रोक लगी हुई है.

कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से भारत में रुके माइकल हसी

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच माइकल हसी आईपीएल स्थगित होने के बाद जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद वह दिल्ली से चेन्नई इलाज के लिए पहुंचे थे. माइकल हसी में कोरोना से जुड़े कोई लक्षण मौजूद नहीं है. माइकल हसी की कोरोना रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव भी आ गई थी, लेकिन इसके बाद वह दोबारा जांच में पॉजिटिव पाए गए.

आपको बता दें कि माइकल हसी को भारत से जाने से पहले 3 रिपोर्ट में कोरोना नेगेटिव पाया जाना जरुरी है. इससे पहले जांच में कोरोना नेगेटिव पाए गए प्लेयर्स अपने अपने वतन लौट गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स मालदीव के रास्ते अपने देश लौटेंगे. आपको बता दें कि भारत में कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया देश ने भारत से आने वाली डायरेक्ट फ्लाइट पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, जो फिलहाल 15 मई तक प्रभावी है.

कोरोना से रिकवर हो जाए माइकल हसी, यही हमारी प्राथमिकता – Kasi Vishwanathan

Insidesport के साथ बातचीत में चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ Kasi Vishwanathan ने कहा, माइकल हसी का कोरोना टेस्ट कल होगा और उसके अगले दिन रिपोर्ट आएगी. सबसे पहले हम चाहते हैं कि माइकल हसी का कोरोना से रिकवर हो जाए, यही हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने माइकल हसी को लेकर कहा, वह ठीक हो रहे हैं और अभी उनमे कोरोना से जुड़े कोई लक्षण नहीं है.

कासी विश्वनाथन ने कहा, अगर मालदीव में भारत से आने यात्रियों पर रोक लगी है तो वह मालदीव में नहीं जा सकेंगे, लेकिन अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी. पहले हमें इंतजार करना होगा और आने वाली स्थिति को देखना होगा, पहले माइकल हसी को कोरोना नेगेटिव हो जाने दो. उसके बाद हम इस पर बात विचार करेंगे और प्लान तैयार करेंगे.