Shaktiman Actor Mukesh Khanna rubbishes his death rumors

आप सब के दुआओ से मैं बिल्कुल स्वस्थ हूँ, सुरक्षित हूँ ना ही मुझे कॅरोना हुआ है और ना ही मे किसी हॉस्पिटल में एडमिट था पता नहीं इस तरह की भ्रामक आधारहीन झूठी खबरे कौन गढ़ता हैं और कौन लोग है जो इसे फैलाते हैं उनका मकसद क्या होता है। इस तरह से कितने लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते है।येसे मानसिक रूप से बीमार लोगो का क्या इलाज होना चाहिएकौन देगा इनके कुकर्मों की सजा कानून पर कैसे और कब बहुत हो चुका अब तो हद हो गयी।ये फेक खबरे अब इन सब पर रोक लगनी चाहिए।।
Posted by MUKESH KHANNA on Tuesday, May 11, 2021