महिला क्रिकेट टीम के कोच के पद के लिये रमन और पवार ने दिए इंटरव्यू, ये हुए शॉर्टलिस्ट -भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के पद के लिए मौजूदा मुख्य कोच डब्ल्यू वी रमन, पूर्व कोच रमेश पवार , पूर्व क्रिकेटर अजय रात्रा और ऋषिकेश कानिटकर ने मदन लाल की अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति को इंटरव्यू दिये.
पद के लिये आवेदन करने वाले 35 उम्मीदवारों में से आठ को इंटरव्यू के लिये बुलाया गया जिनमें चार पुरूष और चार महिला थी. चार महिलाओं में ममता माबेन, देविका वैद्य, हेमलता काला और सुमन शर्मा शामिल है.
मदन लाल ने पीटीआई से कहा,‘‘आज चार लोगों के इंटरव्यू हुए. सभी काफी तैयारी से आये थे. बाकी चार इंटरव्यू कल होंगे.’’ सीएसी के दो सदस्य लाल और सुलक्षणा नाईक मौजूद थे जबकि आर पी सिंह अपने पिता के निधन के कारण नहीं आ सके.
शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदक
डब्ल्यू.वी. रमन
रमेश पोवार
हृषिकेश कानिटकर
अजय रात्रा
सुमन शर्मा
ममता माबेन
हेमलता काला
देविका पलशिकर
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह साक्षात्कार के लिए गठित तीन सदस्यीय पैनल का हिस्सा थे, लेकिन पिता के निधन के कारण वह वहां नहीं जा सके. इस प्रकार, मदन लाल और सुलक्षण नाइक ने बुधवार को साक्षात्कार आयोजित किया.
डब्ल्यू.वी. रमन एक कोच के रूप में
डब्ल्यू.वी. रमन, जो हाल तक मुख्य कोच थे इस पद के लिए फ्रंट रनर हो सकते हैं. 2015 में रमन को BCCI द्वारा कोचिंग पैनल में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया था. दिसंबर 2018 में, उन्हें भारत की महिला राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. रमन के देखरेख में टीम पिछले साल टी 20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई थी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा.
उन्हें 2006 में तमिलनाडु कोच नियुक्त किया गया था. दो साल बाद उनका अनुबंध नवीनीकृत हुआ और टीम के साथ अन्य दो सत्रों के लिए अनुबंधित किया गया. बंगाल क्रिकेट संघ ने भी उन्हें अपनी टीम के कोच के रूप में साइन करने में दिलचस्पी दिखाई, इसलिए उन्होंने तमिलनाडु के साथ बने रहने का फैसला किया. इस टीम ने घरेलू वन-डे टूर्नामेंट का 2008–09 संस्करण जीता. जुलाई 2010 में, उन्हें रोजर बिन्नी की जगह बंगाल का कोच नियुक्त किया गया। वे चार साल में उनके चौथे कोच थे.
कोच के रूप में रमेश पोवार
2018 में पवार अंतरिम आधार पर भारत की महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच थे. हालांकि 2018 टी 20 विश्व कप के बाद रमन की जगह पोवार को लिया गया. फरवरी 2021 में उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था.
भारत की महिला टीम का आगे का कार्यक्रम
भारत का इंग्लैंड दौरा 2 जून से शुरू होगा. भारत इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन टी 20 आई और कई वनडे खेलेगा.