WWE NXT: एनएक्सटी में हुई दो बड़ी घोषणा, 25 मई को होगा बिग मेन इवेंट और इस सुपरस्टार का इन-रिंग डेब्यू

WWE NXT- एनएक्सटी में हुईं दो बड़ी घोषणा, 25 मई को होगा बिग मेन इवेंट और इस सुपरस्टार का इन-रिंग डेब्यू:डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) ने 25 मई को होने वाले एनएक्सटी शो (NXT Show) के लिए दो बड़ी घोषणा की है। आज रात के एनएक्सटी शो के दौरान यह घोषणा की गई। जिसमें फिन बैलोर (Finn Balor) दो हफ्तों में एनएक्सटी टाइटल (NXT Title) के लिए कर्रियन क्रोस ( Karrion Kross) को चुनौती देंगे। वहीं इसके अलावा डबल्यूडब्ल्यूई ने यह भी घोषणा की है कि फ्रेंकी मोनेट दो हफ्तों में अपना “वर्ल्ड प्रीमियर” शुरू करेगी।

अगर आज रात के एनएक्सटी शो की बात करें तो आज रात के ओपनर में ऑस्टिन थ्योरी पर क्रोस की नॉन टाइटल जीत के बाद बैलोर और क्रोस का सामना हुआ। जिसके बाद इस मैच की घोषणा की गई। बैलोर और क्रोस दोनों ही इस टाइटल मैच के लिए सहमत हो गए।

रेसलमेनिया 37 वीकेंड के दौरान “टेकओवर: स्टैंड एंड डिलीवर” नाइट टू इवेंट में क्रोस ने बैलोर को हराकर एनएक्सटी टाइटल जीता था और दो हफ्तों के बाद इन दोनों का एक बार फिर से सामना होने जा रहा है। जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि फिन बैलोर फिर से एक बार एनएक्सटी चैंपियनशिप जीतते हैं या फिर क्रोस अपने इस टाइटल को बचाने में कामयाब हो जाते हैं।

इसके अलावा डब्ल्यूडब्ल्यूई ने यह भी घोषणा की है कि फ्रेंकी मोनेट दो हफ्तों में अपना “वर्ल्ड प्रीमियर” शुरू करेंगी। लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। रेसलिंग की दूनिया में ताया वाल्कीरी किसके खिलाफ एनएक्सटी रिंग में उतरेंगे।

मोनेट ने 13 अप्रैल को पहली बार एनएक्सटी दिकाई दी थीं और तब से उन्होंने कई महिला एनएक्सटी सुपरस्टार के साथ कई बातचीत की है। मोनेट इस समय में एक हील सुपरस्टार के रूप में काम कर रही है और हमेशा वह हमेशा अपने पोमेरेनियन कुत्ते के साथ दिखाई दे देती हैं।