India Tour of England: BCCI ने भारतीय प्लेयर्स को चेताया, इंग्लैंड जाने से पहले अगर कोई भी हुआ पॉजिटिव तो: भारतीय क्रिकेट टीम 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी, न्यूजीलैंड के विरुद्ध ये बड़ा मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाना है. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टेस्ट मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी. यानी भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर करीब 3 महीने से अधिक समय तक रहेगी. बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए विराट कोहली की अगुवाई में टीम की घोषणा कर दी है. वहीं अब इस दौरे को लेकर बीसीसीआई ने प्लेयर्स को एक और निर्देश दिया है, और चेताया है कि अगर कोई प्लेयर्स इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले कोरोना पॉजिटिव होता है तो, ऐसे में क्या किया जाएगा.
मुंबई में कोई प्लेयर पॉजिटिव, तो इंग्लैंड दौरे से होना पड़ सकता है बाहर
रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई ने सभी भारतीय प्लेयर्स, स्टाफ समेत परिवार जनों को लेकर निर्देश दिया है कि, इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले अगर कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसे इंग्लैंड दौरे से बाहर होना पड़ सकता है. आपको बता दें कि इंग्लैंड में जाकर क्वारंटाइन होने से पहले क्रिकेटर्स समेत दौरे पर जाने वाले सभी लोगों को भारत में ही बायो बबल में शिफ्ट कर दिया जाएगा, भारत में बायो बबल 8 दिनों का होगा.
इस दौरान सभी लोगों को कई कोरोना जांच से गुजरना होगा. रिपोर्ट के अनुसार प्लेयर्स, स्टाफ और परिवार के सदस्यों को दौरे पर जाने से पहले कोरोना की 2 लेटेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आनी चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता है तो वह प्लेयर्स या स्टाफ को दौरे पर नहीं ले जाया जाएगा. वहीं बीसीसीआई सोर्स के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि, किसी प्लेयर के लिए अलग से चार्टेड प्लेन की व्यवस्था नहीं की जाएगी.
भारतीय प्लेयर्स ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
भारतीय क्रिकेटर्स ने कोरोना वैक्सीन लगवाना शुर कर दिया है, इसी कड़ी में कल कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इससे पहले अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव, इशांत शर्मा आदि प्लेयर्स कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार सभी प्लेयर्स को कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर इसी वैक्सीन की दूसरी डोज उपलब्ध करवाई जाएगी.
19 मई तक सभी प्लेयर्स को आना होगा मुंबई !
आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले सभी प्लेयर्स को 19 मई तक मुंबई पहुंचकर बायो बबल में शिफ्ट करना होगा, वहीं भारत में 8 से 12 दिन तक का क्वारंटाइन पूरा करने के बाद सभी प्लेयर्स इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. यहां ये बात ध्यान रखनी होगी कि कोरोना नेगेटिव आने के बाद ही प्लेयर्स इंग्लैंड जा सकेंगे. इसके बाद प्लेयर्स को 10 दिनों की क्वारंटाइन अवधि इंग्लैंड में भी पूरी करनी होगी, लेकिन इस दौरान प्लेयर्स क्रिकेट अभ्यास कर सकेंगे.