
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: Vikas Kumar
Updated Tue, 11 May 2021 07:00 AM IST
सार
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। आईजी कश्मीर ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेरा हुआ है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Jammu and Kashmir: An encounter started between terrorists and security forces at Vailoo, Kokernag area of Anantnag.
“Three terrorists of LeT outfit are trapped in the encounter,” says IGP Kashmir to ANI
— ANI (@ANI) May 11, 2021
बता दें कि इससे पहले उपजिला की पतराडा पंचायत के जंगलों में लोगों ने रविवार देर शाम को कुछ संदिग्धों को देखा था। इस पर पुलिस और सेना ने तलाशी अभियान चलाया था। दिनभर चले इस अभियान के बाद सुरक्षा बलों को कुछ नहीं मिला।
पुलिस के अनुसार गांव पतराडा के कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि पतराडा के जंगलों में रविवार देर शाम कुछ संदिग्ध व्यक्ति जंगल में घूमते दिखाई दिए थे। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और सेना को साथ लेकर सोमवार सुबह पतराडा के जंगलों के घेरकर तलाशी अभियान चलाया। दिन भर चले अभियान के बाद जब कुछ भी हाथ नहीं लगा तो अभियान रोक दिया गया।