छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए मिस्टर इंडिया सेंथिल कुमारन, बॉडी बिल्डिंग में बनाया था ऊंचा मुकाम: बॉडीबिल्डर सेंथिल कुमारन सेलवारजन (Senthil Kumaran Selvarajan) का बेहद कम उम्र में निधन हो गया है, उन्होंने इस छोटी सी उम्र में बॉडी बिल्डिंग के सहारे अपना नाम बनाया था और कई सारे रिकार्ड्स अपने नाम किए थे. मिस्टर इंडिया Senthil Kumaran 2016 में मिस्टर एशिया, 2019 में मिस्टर वर्ल्ड बने थे. सेंथिल कुमारन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे, और अपने फैंस को बॉडी बिल्डिंग से जुड़े टिप्स आदि दिया करते थे. सोर्स के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉडीबिल्डर सेंथिल कुमारन की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.
तमिलनाडु से थे सेंथिल कुमारन
बॉडीबिल्डर सेंथिल कुमारन तमिलनाडु के थे, वह 2013 में शेरू क्लासिक बॉडीबिल्डिंग कम्पटीशन में जीतकर मिस्टर इंडिया बने थे. सोशल मीडिया पर वह अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर किया करते रहते थे, उनके इंस्टाग्राम पर 20 हजार से अधिक फॉलोवर्स थे. उनकी बॉडी काफी इम्प्रेसिव थी, और इसी कारण उनकी फोटो सोशल मीडिया पर छाई रहती थी.
View this post on Instagram
वहीं इंडियन बॉडी बिल्डिंग के इंस्टाग्राम पेज से एथलिट सेंथिल कुमारन को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा गया, सेंथिल कुमारन भारत के बेहतरीन बॉडीबिल्डर्स में से एक थे, वह बेहद कम उम्र में हमें छोड़कर चले गए.
View this post on Instagram